पटना, अगस्त 17 -- राज्य के चार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ( आयुष्मान आरोग्य मंदिर ) को एनक्वास का राष्ट्रीय प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है। इनमें पूर्णियां जिले के चूनापुर एचडब्ल्यूसी, मधेपुरा के पररिया एचडब्ल्यूसी, मुजफ्फरपुर के बिशनपुर एचडब्ल्यूसी और बेगूसराय के बरौनी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शामिल हैं। मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कार्यरत सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 2025 के अंत तक एनक्यूएएस से प्रमाणित करने का लक्ष्य रखा है। एनक्यूएएस के पदाधिकारी डॉ. महताब सिंह कहा स्वास्थ्य केंद्र के प्रमाणीकरण के लिए सामूहिक प्रयास बेहद जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...