लखनऊ, जुलाई 23 -- 1768 वाहनों की फिटनेस अवधि खत्म पर फर्राटा भरते मिले प्रदेश में एक जुलाई से 15 दिन चला अभियान लखनऊ, विशेष संवाददाता परिवहन विभाग ने एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच प्रदेश में स्कूली वाहनों के मानक व सुरक्षा परखने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान प्रदेश में 46748 वाहनों को चेक किया गया। इसमें 4089 वाहन सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते मिले। 1768 वाहन ऐसे थे, जिनकी फिटनेस अवधि खत्म हो चुकी थी लेकिन वह धड़ल्ले से फर्राटा भरते मिले। इस दौरान 4438 वाहनों का चालान किया गया जबकि 913 वाहन सीज कर दिए गए। इस दौश्रान 88.52 लाख रुपये जुर्माना राशि वसूली गई। कुछ जिलों में वाहनों की जांच सुस्त रही परिवहन आयुक्त के मुताबिक, प्रदेश में 67613 स्कूली वाहन रजिस्टर्ड है। अभियान के दौरान इनमें 46748 वाहनों की चेकिंग की गई। इस अभियान के पूरा होने पर ल...