मोतिहारी, अप्रैल 6 -- संग्रामपुर,निसं। संग्रामपुर पुलिस का शराब को लेकर कोइरगंवा विन्दटोली चंवर में आठ घण्टा चला सर्च अभियान। सात सौ 38 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद लग्भग चार हजार लीटर शराब बनाने वाले घोल को पुलिस ने विनिष्ट किया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए कोइरगंवा विन्दटोली चवर में सुबह पांच बजे दिन के दो बजे तक लगातार छापेमारी अभियान चला। शराब बनाने वाले आठ भट्टी को ध्वस्त करते हुए दो दर्जन से अधिक ड्राम को तोड़ कर व शराब बनाने वाले सामग्री को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं सैकड़ो एकड़ में फैले चंवर में आवागमन का मुख्य साधन चार नाव को काट व तोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया। पुलिस टीम को देखते ही कारोबारियों में हड़कम्प मच गया व भाग निकले। पुलिस ने चार कारोबारियों को चिन्हित किया गया है जिस पर प्राथम...