मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद में 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अन्य जनपदों से फोर्स के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। कांवड यात्रा में पीएसी की 5 कम्पनी, एक कम्पनी फ्लड पीएसी मौजूद रहेगी। वहीं सीआरपीएफ व आरआरएफ की एक-एक कम्पनी को जनपद में भेजा जाएगा। जिन्हें संवेदनशील स्थानों पर कांवड़ यात्रा के दौरान तैनात किया जाएगा। कांवड़ यात्रा के नोडल अधिकारी एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। कांवड़ यात्रा के लिए अतिरिक्त फोर्स के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। कांवड़ यात्रा से पहले जनपद में फोर्स व पैरामिलिट्री कम्पनी अपनी आमद करा लेगी। जनपद में कानपुर व आगरा ...