भागलपुर, सितम्बर 3 -- पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी लिमिटेड का शुभारंभ ऑनलाइन किया गया। इसका सीधा प्रसारण प्रखंड के इंटर स्तरीय लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय मलिकपुर में प्रोजेक्टर पर किया गया। जिसका नेतृत्व जीविका बीपीएम जाहिद इमाम ने किया। जबकि लाइव प्रसारण को तकरीबन चार हजार जीविका दीदियों ने देखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...