सीवान, जून 9 -- पचरुखी, एक संवाददाता। आगामी 20 जून को जिले में पीएम नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बीच पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपैड और पार्किंग आदि के लिए भी जगहों को चिन्हित करने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। वहीं जमीन मालिकों से एनओसी लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। एनओसी की प्रकिया पूरी होते ही कार्यक्रम स्थल पर पंडाल लगाने और हेलीपैड बनाने के साथ ही पार्किंग को लेबलिंग करने का कार्य शुरू हो जाएगा। इधर, रविवार को डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और अबतक की तैयारी का जायजा लेते हुए बीडीओ वैभव शुक्ल व सीओ अमित कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इधर प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि 4 हजार गाड़ियों की ठहराव के लिए 10 पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर...