बागपत, जुलाई 21 -- नगर की लक्ष्मी नगर कालोनी में एक युवक ने उधार के चार हजार रुपये मांगने पर अपने मौसेरे भाई की पत्नी की हत्या कर उसका शव नग्न हालत में बोरे में बंद दिया। इसके बाद उसके शव को एक कमरे में रखकर मकान का बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया। खामपुर के रहने वाले चश्मवीर की मौसी का बेटा भूपेन्द्र निवासी टिटौली जिला शामली हाल में किनौनी शुगर मिल में तौला की नौकरी करता है। उसने कई साल तक मलकपुर मिल में भी नौकरी की। उसी समय से भूपेन्द्र का चश्मवीर के घर आना-जाना था। ग्रामीणों ने बताया कि भूपेन्द्र अक्सर गांव में चश्मवीर के घर आता-जाता था। चश्मवीर की पत्नी अंजलि व बच्चें भी उसके काफी मानते थे। बड़ौत की कोताना रोड स्थित पूर्वी यमुना नहर की पटरी पर लक्ष्मी नगर कालोनी में भूपेन्द्र मकान बना रहा है। मलकपुर मिल के बाद वह किनौनी मिल में नौकरी कर...