हाथरस, अक्टूबर 9 -- मुरसान। करवाचौथ के पर्व को लेकर महिलाएं बाजार से श्रृंगार के सामान व साड़ी आदि खरीद रहीं हैं। अपने पति के साथ कस्बा से साड़ी खरीदने आई महिला उस वक्त नाराज होकर हंगामा करने लगी, जब पति ने उसकी पसंद की चार हजार रुपए की साड़ी खरीदने में असमर्थता जताई। जिसे लेकर दोनों के बीच काफी कहासुनी हो गई और फिर पति को कस्बा में छोड़कर महिला अपने घर चली गई। बुधवार की देरशाम को मुरसान के बड़े बाजार में करवा चौथ के मौके पर एक महिला अपने पति को साथ लेकर अपनी पंसद की साड़ी खरीदने आई थी। यहां पर स्थित एक कपड़े की दुकान के पास में पत्नी ने एक साड़ी पसंद की, दुकानदार ने उस साड़ी की कीमत चार हजार रुपए बताई। पति भी उसे पंसद की साड़ी दिलाने के लिए घर से बुलाकर साथ लाया था, लेकिन साड़ी की कीमत सुनकर पति के होश उड़ गए और उस साड़ी को खरीदने में अस...