लखनऊ, अक्टूबर 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में चार हजार एकल शिक्षक विद्यालयों में दूसरे शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। जिससे यहां पर आराम से पढ़ाई कराई जा सके। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कक्षा एक से पांच तक और परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षा छह से कक्षा आठ तक सिर्फ एक ही शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ा रहा है। ऐसे में ढंग से पढ़ाई नहीं हो पा रही। अब यहां पर दूसरे अध्यापकों की तैनाती की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द शासन की हरी झंडी मिलने के बाद इन चार हजार एकल शिक्षक परिषदीय स्कूलों में अध्यापकों की तैनाती की जाएगी। जिलों में डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी तैनाती का कार्य करेगी। वह जिले में देखेगी कि कहां किस स्कूल में सरप्लस शिक्षक हैं और फिर उन शिक्षकों को इन एकल विद्यालयों में तैन...