साहिबगंज, सितम्बर 14 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो सीएचसी के अर्न्तगत चार स्वास्थ्य केन्द्रों-पहाड़पुर, देवपहाड़, मोतीपहाड़ी एवं बड़ा बियासी में सीएचओ का पद रिक्त है। सीएचओ के नहीं रहने से इन केन्द्रों में स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं। मिली जानक़ारी के अनुसार देवपहाड़ आरोग्य मंदिर में विगत दो साल से सीएचओ नहीं है। यहां की सीएचओ रश्मि प्रिया तिर्की साहिबगंज सदर अस्पताल के एसएनसीयू में प्रतिनियुक्त है। पहाड़पुर की सीएचओ एक साल से नहीं हैI मोतीपहाड़ी आरोग्य मंदिर की सीएचओ का हाल हीं में स्थानातंरण हुआ है। वहीं बड़ा बियासी स्वास्थ्य केन्द्र में विगत तीन साल से सीएचओ का पद रिक्त है। सीएचओ नहीं रहने से चारों स्वास्थ्य केन्द्रों में मौसमी बिमारियों का प्रकोप बढ़ने से काफी परेशानी हो रही हैI इसके अलावे कई स्वास्थ्य कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहे है...