रांची, मई 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। यात्रियों की सुविधा के लिए बुधवार को रांची रेलमंडल ने चार स्पेशल ट्रेनों में कोच संख्या में वृद्धि करने की घोषणा की। इसके तहत चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन वाया रांची में 17 मई से 28 जून तक द्वितीय श्रेणी के स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगेगा। रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन में 20 मई से एक जुलाई, ट्रेन संख्या 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन में 19 मई से 30 जून तक, ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन वाया रांची में 22 मई से तीन जुलाई तक एसी थ्री टियर का एक और एसी टू टियर का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। वाराणसी और आरा स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त कोच की सुविधा रांची। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए और लंबी वेटिंग लिस्ट होने के कारण रांची-वाराणसी एक्सप्रेस में 15 और 17 मई को और रांची-आरा एक्सप्...