कानपुर, नवम्बर 21 -- नियोजक के विरूद्ध कार्यवाही की गई। बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूकता करते हुए रेस्क्यू की कार्यवाही की जा रही है। बाल श्रमिकों का चिह्नांकन करते हुये टीम ने मेसर्स यश गारमेंटस पुखरायां, चांद गारमेंटस सुभाष नगर पुखरायां, अंकित क्लाथ हाउस, विजय कृषि यंत्र रिपेयर्स एंड बोरिंग मशीन पुखरायां में बाल श्रम के करा रहे नियोजक के विरुद्ध कार्यवाही की। इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरविन्द सोनकर व जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ओझा, चाइल्ड हेल्पलाइन से परियोजना समन्वयक ऋचा तिवारी एवं पुलिस विभाग एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक, पुखरायां चौकी पुलिस मौजूद रही। टीम द्वारा आम लोगों से बाल श्रम के दुष्परिणाम, कानूनी प्रावधानों एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की उपयोगिता के विषय में जानकारी...