उरई, जनवरी 17 -- कालपी(उरई)। विद्युत विभाग के द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के कीरतपुर , उसरगांव, कालपी नगर तथा हिम्मतपुर गांव सहित 4 स्थानों में शिविरों का आयोजन किया गया। बकायेदार उपभोक्ता पंजीकरण कराने में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान की अगुवाई में शुरू हुई योजना के अंतर्गत 1 दिसंबर से प्रत्येक दिनों में चार अलग- अलग ग्रामों व मोहल्ले में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। नगर कालपी तथा ग्राम कीरतपुर में अवर अभियंता सत्य प्रकाश की मौजूदगी में ओटीएस शिविर आयोजित किया गया, जबकि अवर अभियंता नवीन सचान की अध्यक्षता में दहेल खंड तथा मैनूपुर में ओटीएस योजनाओं का शिविर लगाया गया है। 1405 बकायेदार उपभोक्ताओं में डेढ़ माह के दौरान केवल करीब 10 फीसदी ने लाभ लिया है और अन्य उपभोक्ताओं के द्...