पीलीभीत, जून 23 -- मझोला, संवाददाता। न्यूरिया में मेवातपुर के बाद अब बाघिन की दहशत उत्तराखंड बॉर्डर क्षेत्र के भगतनिया और इर्दगिर्द इलाके में पहुंच गई है। यहां टीमों ने पहुंचकर क्षेत्र का चप्पा-चप्पा खंगाला और लोगों से बातचीत की। साथ ही वन दारोगा ने टीम के साथ पहुंच कर जानकारियां जुटाई और अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी। डीएफओ के मुताबिक कल से आज तक चार जगह पगमार्क मिले हैं। बीते दिवस शनिवार को अमरिया और मझोला के मध्य उत्तराखंड बार्डर क्षेत्र भगतनिया फार्म हाउस के करीब बाघिन के देखे जाने की सूचना मिली। रिपोर्ट के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। बताया गया कि यहां वही बाघिन हो सकती है कि जो न्यूरिया के मेवातपुर में दहशत कायम कर चुकी है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी। बाघिन दिखने की जानकारी के बाद सबंधित क्षेत्र से वन दारोगा सोनी स...