सहारनपुर, नवम्बर 2 -- सहारनपुर। विद्युत उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट और त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अरबन रिस्ट्रक्चर प्लान को जनपद में 15 नवंबर से लागू किया जाएगा। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल (आईएएस) एवं पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्रबंध निदेशक रवीश गुप्ता (आईएएस) ने उपभोक्ता सहायता केंद्रों का निरीक्षण किया और क्षेत्रीय कार्यालय में समीक्षा बैठक की। शाकुंभरी विहार स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में 1912 उपभोक्ता शिकायत निस्तारण प्रणाली, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, और हेल्प डेस्क संचालन पर विस्तार से चर्चा हुई। डॉ. आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हेल्प डेस्क प्रणाली की दैनिक मॉनिटरिंग और फीडबैक व्यवस्था लागू की ...