पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। चोरी एवं छिनतई की घटना पर लगाम लगाने के लिए शहर में नयी पुलिस पेट्रोलिंग की शुरूआत की गई है। एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग की यह व्यवस्था चार स्तरों पर की गई है। इसके तहत 10- 12 बजे रात्रि के बीच पेट्रोलिंग के साथ खुली रहने वाली दुकानों का सत्यापन किया जाएगा। इसके अलावा इन दुकानों के इर्द- गिर्द इकट्ठे रहने वाले अनावश्यक लोगों का सत्यापन जारी रहेगा। पुलिस देर तक खुलने वाली दुकानों के संचालकों को समय से इसे बंद करने का आग्रह करेगी। पेट्रोलिंग के दूसरे चरण में रात के 12-2 बजे के बीच चोरी, छिनतई, गृहभेदन एवं एनडीपीएस एक्ट के पूर्व के वैसे आरोपियों का सत्यापन किया जाएगा, जो बेल पर जेल से बाहर आए हैं। रात 2- 4 बजे के बीच सायरन पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। इसके तहत घन...