नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्र ने विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कहा कि देश में चार स्तंभों के जरिये आवश्यक वस्तुएं की सुनिश्चित कराई जा रही हैं। यहां बुधवार को भारत मंडपम में रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं सुनिश्चित करना- सार्वजनिक सेवाएं और सभी के लिए गरिमा विषय पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन किया। मिश्र ने दैनिक आवश्यकताओं की सुरक्षा के चार स्तंभों की रूपरेखा प्रस्तुत की। पहला स्तंभ, घर में सम्मान, आवास, जल, स्वच्छता, बिजली और स्वच्छ ईंधन के माध्यम से मजबूत हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत अभियान, सौभाग्य और उज्ज्वला योजना ने लोगों के जीवन में बदलाव लाया है। दूसरा स्तंभ, सामाजिक सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करता है। प्रधानमंत्...