आगरा, अगस्त 13 -- आगरा रेल मंडल में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की याद दिलाने के लिए गुरुवार को आगरा कैंट, ईदगाह जंक्शन, मथुरा जंक्शन एवं धौलपुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनी लगाकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान विभाजन की विभीषिका पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। स्टेशन पर स्क्रीन डिस्प्ले एवं ऑडियो के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा। प्रदर्शनी में विभाजन के दौरान रेलवे की भूमिका भी परिलक्षित होगी। रेलवे द्वारा विषम परिस्थितियों में लोगों को लाने व ले जाने का सचित्र वर्णन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...