देहरादून, मई 23 -- देहरादून। उत्तराखंड के चार प्रमुख स्टेडियम का नाम बदलने का प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पुरजोर विरोध करते हुए इसके खिलाफ आंदोलन करने का ऐलान किया है। पार्टी ने कहा कि सरकार के इस अविवेकपूर्ण निर्णय के खिलाफ राज्यपाल से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही इन स्टेडियमों में पार्टी धरने प्रदर्शन आयोजित करेगी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्वाग्रहों से ग्रसित होकर यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज व राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर रजत जयंती खेल परिसर करने, हल्द्वानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम म...