एटा, जुलाई 12 -- शनिवार को कसबा अलीगंज में एआरटीओ सत्येंद्र कुमार ने कैल्ठा चौराहा, दरियावागंज रोड व कायमगंज रोड, कोल्ड स्टोर पर संघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना फिटनेस के फर्राटा भर रहे चार स्कूल वाहनों पर 45500 रूपये चालान की कार्रवाई की साथ ही दो स्कूल वाहन सीज किए गए। जिसमें एक स्कूल वाहन राजा के रामपुर और दूसरा स्कूल वाहन अलीगंज में सीज किया गया। चेकिंग कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। वाहन चालक इधर-उधर भागते हुए नजर आए। चेकिंग के दौरान एआरटीओ ने स्कूली वाहन चालकों नियमों का पालन करने की हिदायत दी और कहा कि अगर नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो चालान की कार्रवाई सहित वाहन सीज किया जाएगा। चार का शिकायतों का हुआ निस्तारण कोतवाली अलीगंज में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक...