रांची, मई 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। जमीअतुल इराकीन की ओर से स्कॉलरशिप के लिए मंगलवार को बेथेसदा गर्ल्स स्कूल, इदरीसिया तंजीम, राइन गर्ल्स स्कूल और सेंट मार्गेट हाई स्कूल में परीक्षा ली गई। इसमें विभिन्न स्कूलों के 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। अधिक अंक लाने वाले बच्चों को जमीअतुल इराकीन की ओर से छात्रवृत्ति दी जाएगी। सचिव सैफुल हक ने बताया कि बोर्ड के बच्चों के लिए संस्था की ओर से निशुल्क कोचिंग की भी व्यवस्था की गई है। जमीअतुल इराकीन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित न रहें। विद्यार्थियों को विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन और कोचिंग दी जाएगी, ताकि वे सफलता की राह पर आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर जमीअतुल इराकीन के सरवर इमाम खान, इरफाना, फहद खान, अलहिरा और तनजीला मौजूद थे...