नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में त्यौहार की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलते ही शुक्रवार को चार स्कूलों को बम धमकी भरे ई-मेल मिले हैं। इनमें दो स्कूल द्वारका जिले, एक मध्य जिला और एक बाहरी दिल्ली का शामिल है। स्कूल प्रशासन ने सूचना मिलते ही दमकल और स्थानीय पुलिस को बुलाया। सभी स्कूलों के परिसर खाली कराए गए और गहनता से जांच की गई, जिसमें किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। धमकी को फर्जी घोषित कर दिया गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि पहली सूचना द्वारका सेक्टर 16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल में सुबह 8:15 बजे मिली। इसके बाद नांगलोई के संत दर्शन पब्लिक स्कूल से 8:20 बजे, गोयला डेयरी क्षेत्र के शांति ज्ञान निकेतन से 8:51 बजे और प्रसाद नगर के आंध्रा...