बेगुसराय, दिसम्बर 22 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के सनहा ढाला के समीप एनएच 31 पर से एक शराब लदी पिक-अप जब्त किया। वाहन से चार सौ 23 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर से चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों की पहचान जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी मो. मकबूल के पुत्र मो. गुलाम रसूल, मो मंजूर के पुत्र मो. हसमत व बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया निवासी मो. ईसाक के पुत्र मो. कुरबान के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि तीनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...