मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में शराब के खेल को पुलिस पूरी तरह से बंद करेगी। चुनाव में बड़े पैमाने पर निरोधात्मक कार्रवाई की तैयारी की गई है। इसके तहत शराब माफियाओं पर अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। जिले में दो या उससे अधिक मामलों में नामजद आरोपितों पर सीसीए-3 लगाया जाएगा। इसके लिए जिले के 42 थानों में 400 से अधिक शराब माफियाओं की सूची बनाई गई है। क्राइम हिस्ट्री के साथ सभी पर सीसीए का प्रस्ताव जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा जाएगा। निरोधात्मक कार्रवाई की रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार को एसएसपी सुशील कुमार ने सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर समेत जिले के सभी एसडीपीओ और डीएसपी के साथ बैठक की। एसएसपी ने कहा कि सीसीए लगाए जाने के बाद यदि उसका पालन करने म...