भदोही, दिसम्बर 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। ठंड में पड़ रही कोहरा को देखते हुए बड़े वाहनों में आरटीओ विभाग द्वारा रिट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाने का काम चल रहा है। एक माह में चार सौ वाहनों में टेप लगाया जा चुका है। साथ ही कोहरा में चालक क्या सावधानी बरतें यह भी जानकारी दी जा रही है। विशेष अभियान के तहत चार सौ वाहनों में रिट्रो रिफ्लेक्टर टेप चिपकाया गया। एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि पड़ रही कड़ाके की ठंड व कोहरा से सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है। जिस वाहन में रिट्रो रिफ्लेक्टर टेप चस्पा होगा वह दूर से ही पिछे और सामने वाले वाहनों को दिख जाएगा। इससे सड़क दुघटना काफी कम होगी। इन दिनों वाहन चालक यातायात नियमों का पालन पूरी तरह करें ताकि सड़क हादसे से बचा जा सके। थोड़ी सी लापरवाही कई सवारी व स्वयं चालक के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। वाहनों को चालक उतना ही त...