गंगापार, मार्च 12 -- होली को लेकर मांडा क्षेत्र में खोवा चार सौ रुपये किलो तक बिक रहा है। खोवा का मूल्य बढ़ने के कारण डेयरी पर प्रतिदिन दूध पहुंचाने वाले लोगों ने तीन चार दिन के लिए दूध की आपूर्ति भी ठप कर दी है। होली पर घर घर गुझिया बनने के लिए खोवा की खपत अधिक होने के कारण आम परिस्थितियों में दो से ढाई सौ रुपये किलो बिकने वाला खोवा पिछले दो दिनों से चार सौ रुपये किलो तक बिक रहा है। खोवा का मूल्य बढ़ने के कारण मांडा क्षेत्र के मांडा खास, भारतगंज, राजापुर, खवास का तारा, नहवाई, चिलबिला, टिकरी, दिघिया, हाटा आदि गांवों व बाजारों डेयरी की दुकानों में प्रतिदिन दूध पहुंचाने वाले ग्राहकों ने चार दिन तक दूध पहुंचा पाने में असमर्थता व्यक्त कर दी है, जिससे डेयरी संचालक प्रयागराज व मिर्जापुर के बड़े दुग्ध केंद्रों तक दूध नहीं भेज पा रहे हैं। स्थानीय...