भभुआ, मार्च 1 -- बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में रूबल को मिला प्रथम स्थान आज रामगढ़ व मोहनियां क्लस्टर के बीच आयोजित होगा फुटबॉल मैच भभुआ, एक प्रतिनिधि। नेहरू युवा केंद्र द्वारा शनिवार को जद्दुपुर डीएवी परिसर में जिला स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन विधायक भरत बिद ने किया। मुख्य अतिथि सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक अतुल कुमारी, विशिष्ट अतिथि एबीभीपी के अभय शुभम थे। प्रथम दिन 400 मीटर रिले पुरुष दौड़ में रामपुर की टीम में हैप्पी, शिवम, मोनू, प्रियांशु ने प्रथम, नुआव की टीम में रामप्रवेश, सचिन, प्रदीप, अभिषेक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर रिले महिला की दौड़ में प्रथम चैनपुर की टीम में प्रीति कुमारी, सुनीता कुमारी, रूपा कुमारी, शिखा कुमारी, द्वितीय स्थान रामपुर की टीम में पूजा कुमारी, आरुषि कुमारी...