गाजीपुर, फरवरी 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर माय भारत योजना के तहत बुधवार को विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन हनुमान जी नाट्य कला मंच बौरी में सम्पन्न हुआ। 400 मीटर बालक दौड़ में भगवान बिंद प्रथम, नीरज द्वितीय एवं दीपक कुमार तृतीय स्थान पर रहे। प्रबंधक विनोद यादव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को खेल के माध्यम से राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़कर देश कि रचनात्मक दिशा में अग्रसर किया जाना चाहिए। आज का युवा मोबाइल के डिजिटल युग में जी रहा है और अपना अधिकांश समय मोबाइल में दे रहा है। मोबाइल के साथ साथ अच्छे स्वास्थ्य की आवश्यकता है, क्योंकि कहा गया है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि अपने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करे। विशिष्ट अतिथि काशीनाथ सिंह ने कहा कि जब युवाओं...