जौनपुर, दिसम्बर 5 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। बक्शा विकास खण्ड के उटरुकला गांव में स्थित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में मेरा युवा भारत के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। अंतिम दिन शुक्रवार को खेलकूद का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चार सौ मीटर दौड़ में कमलेश बिंद तो बालीबाल में विशाल विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान बनाने में सफल रहें। दौड़ में योगेश उपाध्याय द्वितीय एवं अरमान अहमद तृतीय स्थान पर रहे। टंग आंफ वार में अर्चना निषाद प्रथम, शीलम यादव द्वितीय एवं शिवानी सरोज तृतीय स्थान पर रही। स्लो साइकिंग में प्रिया प्रथम, सरोज द्वितीय एवं प्रिया निषाद तीसरे स्थान पर रही। लम्बी कूद में पंकज विश्वकर्मा प्रथम, नवनीत उपाध्याय द्वितीय, रिषभ उपाध्याय तृतीय स्थान पर रहें। ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सा...