गाजीपुर, दिसम्बर 8 -- गाजीपुर (खानपुर)। 72 वीं परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता करमपुर के मेघबरन सिंह स्टेडियम में रविवार को आयोजित हुई। इसमें खिलाड़ियों ने पूरे दमखम के साथ ही बेहतर प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी उदयचंद राय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आर्शीवाद लेते हुए किया। उच्च प्राथमिक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में 400 मीटर मौधा के अर्थ कुमार प्रथम, उचौरी के रवि कुमार द्वितीय, नायकडीह विवेक यादव तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय की बालिका वर्ग में तेतारपुर गोरखा की रानी यादव प्रथम, बेलहरी की अमृता द्वितीय व डढवल की रितु तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में जूनियर में बालक वर्ग की उचौरी अमुवारा के अंकित प्रथम, भुवरपुर के रंजीत द्वितीय, मौध...