कौशाम्बी, सितम्बर 18 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत गुरुवार को सीएचसी इस्माइलपुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में आठ से 10 विभागों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं से सम्बंधित स्टॉल लगाए। इन स्टालों पर लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके पूर्व स्वास्थ्य मेले का उदघाटन करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य और किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने लोगों से सरकार की योजनाओं का समय पर लाभ उठाने की अपील की। सीएचसी प्रभारी डॉ. मोहम्मद सऊद ने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संबंधी योजनाओं के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना एवं लाभ पाना है। इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ डॉ. हिं...