बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने क्षेत्र के श्रीकृष्ण सेतु के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 4 सौ ग्राम स्मैक के साथ चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मिली सूचना के आधार एसटीएफ व थाना पुलिस ने श्रीकृष्ण सेतु के समीप चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो बाइक पर सवार चार युवक पुलिस को देख भागने लगे। उसे पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों के पास से 4 सौ ग्राम स्मैक बरामद हुआ। पुलिस ने सभी युवकों को गिरफ्तार कर दो बाइक व चार मोबाइल जब्त कर लिया। बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान पश्चिम बंगाल मालदा जिला के कियालाचक थाना क्षेत्र के सीलमपुर निवासी अदुल लतीफ, के पुत्र मो. अदुल लतीफ, सहरसा सौर बाजार शीतल पट्टी निवासी राजीव रंजन के पुत्र राज अमन, साहेबप...