बरेली, नवम्बर 24 -- भमोरा। चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से चार सौ ग्राम अफीम बरामद हुई। दोनों को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष सनी चौधरी ने बताया कि भमोरा-आंवला रोड पर चेकिंग के दौरान अवनीश निवासी बुधूपुरा थाना विनावर और ओमेंद्र निवासी भरताना भमोरा को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उनके पास से चार सौ ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है। आरोपियों बाइक सीज कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...