बेगुसराय, सितम्बर 5 -- बेगूसराय, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत जिले के करीब चार सौ लाभुकों को अभी तक अनुदान की राशि प्राप्त नहीं हुई है। चौकी गांव निवासी कृषक रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि योजना में 1140 निजी नलकूप लगाने का लक्ष्य तय किया गया था। इसके विरुद्ध लघु सिंचाई प्रमंडल, बेगूसराय द्वारा 1088 आवेदनों को स्वीकृति दी गई। स्वीकृति मिलने के बाद किसानों ने अपने खर्च पर नलकूप स्थापित कर लिया। योजना की शर्तों के अनुसार सामान्य वर्ग के किसानों को 600 रुपये प्रति मीटर, पिछड़ा वर्ग को 840 रुपये प्रति मीटर तथा अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों को 960 रुपये प्रति मीटर अनुदान देने का प्रावधान है। कृषक अधिकतम 70 मीटर गहराई तक ट्यूबवेल गाड़ सकते हैं। मोहनपुर गांव निवासी समाजसेवी रामधन सिंह ने बताया कि नलकूप स्थापित करने के बाद भी ...