पटना, जुलाई 14 -- राज्य के 161 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) और करीब 250 सर्किल इंस्पेक्टरों (सीआई) को नये वाहन मिलेंगे। उनके पुराने वाहनों को रद्दीकरण के तहत बदलते हुए नए डेडिकेटेड वाहन की खरीद की जाएगी। इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गयी है। सोमवार को बिहार पुलिस के एडीजी (प्रोविजन) अजिताभ कुमार ने सरदार पटेल भवन स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता में बताया कि नई खरीद नीति के तहत अब सभी जिलों में थानों के लिए दोपहिया वाहनों की खरीद होगी। उन्होंने बताया कि विगत तीन साल में पुलिस के लिए तीन हजार से अधिक वाहन खरीदे गए हैं। इनमें 1283 चारपहिया और 550 दोपहिया वाहन सिर्फ डायल 112 को मिले। हर थाने को न्यूनतम दो वाहन, जबकि बड़े थानों को चार से पांच वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। हाईवे पेट्रोलिंग के लिए 56 इंटर...