गाजीपुर, जुलाई 5 -- खानपुर। भगवान शिव का पवित्र माह सावन 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहा है। सावन के सोमवार का व्रत रखने वाली महिलाएं सात जुलाई से व्रत की शुरूआत करेंगी। पांच सोमवार का व्रत रखने का संकल्प पूरा करने के लिए सावन पर्व की शुरूआत से ही महिलाएं व्रत रखना आरंभ करेंगी। सावन माह के प्रारंभ में गिने चुने दिन शेष हैं। सैदपुर के प्रमुख शिव मंदिरों में तैयारी शुरू है। सैदपुर तहसील के बाबा सिद्धनाथ धाम, बिछुड़न नाथ धाम, वराहरूप धाम, बूढ़े नाथ धाम पर तैयारी जोरो से चल रही है। डढवाल निवासी आचार्य पिंकू त्रिपाठी ने बताया कि देवादिधदेव महादेव का पवित्र माह सावन माह 11 जुलाई से शुरू होगा, जो नौ अगस्त को समापन होगा। व्रती महिलाएं पांच सोमवार का व्रत रखती हैं। इसलिए वे सात जुलाई से ही व्रत का शुभारंभ करेंगी। ब...