आजमगढ़, सितम्बर 20 -- ठेकमा। पुलिस चौकी परिसर में शनिवार को आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। चौकी प्रभारी राजेंद्र पटेल ने कहा कि डीजे संचालक चार साउंड से अधिक बजाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूजा पंडालों के संचालकों से भी संवाद किया और कहा कि यदि कहीं कोई समस्या हो तो उसे लिखित रूप से तत्काल सूचना दें। शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्योहार को मिलजुल कर मनाएं। बैठक में क्षेत्र के डीजे संचालक, प्रधान, पूर्व प्रधान सहित क्षेत्र के मनवास यादव, रामचेत चौरसिया, संजय सरोज सहित अन्य लोग शामिल रहे। साइबर फ्राड का 14 हजार रुपये कराए वापस आजमगढ़। सिधारी थाना की पुलिस ने साइबर फ्राड का 14021 रुपये पीड़ित के बैंक खाता में वापस कराए हैं। खोजापुर निवासी आदर्श शर्मा आईटीआई का छात्र है। उसने विदेश जाने के लिए वीजा बन...