मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चार से अधिक एफआईआर दर्ज वाले शराब धंधेबाजों और हमलावरों की कुंडली खंगाली जा रही है। इस संबंध में मुख्यालय ने सभी जिलों के उत्पाद विभाग से जानकारी मांगी है। उसके बाद संबंधित जिलों की टीम इसकी जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में जिला के करीब दो दर्जन से अधिक शराब धंधेबाजों और 50 से अधिक हमलावरों को चिह्नित किया गया है। मुख्यालय के द्वारा निर्देश मिलने पर जल्द ही इन आरोपितों पर सीसी एक्ट के तहत कारवाई होगी। बताया गया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व शराब धंधेबाजों और हमलावरों पर नकेल कसने की दिशा में यह कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...