बोकारो, अगस्त 4 -- बोकारो, प्रतिनिधि। पीएमश्री मध्य विद्यालय माराफारी बांसगोड़ा से जुलाई माह तक कुल चार शिक्षक सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक बोकारो डॉ अतुल कुमार चौबे, बीईओ प्रतिमा दास मौजूद थे। डीएससी ने कहा शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। उन्हें स्कूल में दिए गए योगदान को लेकर उन्हें विदा कर सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर स्कूल से सेवानिवृत्त सभी चार शिक्षकों में डॉ संगीता पाठक, मंजु कुमारी, मधु रानी व बिपिन बिहारी प्रसाद को डीएसई ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। मौके पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार झा समेत अन्य शिक्षक भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...