जामताड़ा, अक्टूबर 14 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। राजस्व कार्य निष्पादन में ग्राम प्रधान के समक्ष उत्पन्न हो रहे चार सूत्री समस्याओं के निष्पादन को लेकर बुधवार(15 अक्टूबर) को नाला स्थित स्टेडियम में ग्राम प्रधान की समीक्षा बैठक होगी। जिसमें जिला कमेटी के पदाधिकारी के साथ नारायणपुर कर्माटांड़ जामताड़ा फतेहपुर एवं कुंडहित प्रखंड से प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी शामिल होंगे। यह जानकारी नाला प्रखंड अध्यक्ष सनत कुमार मांझी ने दी। उन्होने बताया की बैठक में सभी ग्राम प्रधान की उपस्थिति सुनिश्चित हो इसको लेकर ग्राम प्रधान को सूचना भेजी जा रही है। वहीं बैठक की तैयारी भी पूरी की जा रही है। इधर संघ के जिला अध्यक्ष अजीत दुबे तथा जिला महामंत्री शिवलाल मुर्मू ने कहा वर्तमान समय में ग्राम प्रधान के समक्ष कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है उन समस्याओं के निष्पाद...