गंगापार, जुलाई 14 -- हापुड़ में लेखपाल की मौत मामले में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर सोमवार को तहसील मुख्यालय फूलपुर पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। अध्यक्ष मो.साजिद ने कहा कि हापुड़ में जिलाधिकारी के दमनात्मक रवैये से एक लेखपाल असमय काल के गाल में समा गया। घटना की विधिवत जांच हो। संघ ने अपने चार सूत्री मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता, नौकरी आदि की मांग की गई। मौके पर मंत्री मनीष यादव, गुरु प्रसाद, शहरयार, राकेश कुमार, विनय मौर्या, विद्या आर्या आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...