रांची, सितम्बर 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर बुधवार को सेविकाओं व सहायिकाओं ने राजभवन समीप हजारों की संख्या में प्रदर्शन किया। चार सूत्री मांग को लेकर अनिश्चिकालीन हड़ताल की भी घोषणा की गई थी। लेकिन देर शाम वार्ता होने के बाद हड़ताल वापस ले ली गई। प्रदर्शन में राज्य के कई जिलों से काफी संख्या में आंगनगाड़ी कर्मचारी शामिल हुए थे। सभी ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, सेवानिवृत्ति पर न्यूनतम पांच लाख रुपये का आर्थिक लाभ व मानदेय का आधा पेंशन देने, एफआरएस आधारित प्रणाली से हो रही तकनीकी परेशानियों को तत्काल समाप्त करने व सेविकाओं को बीएलओ व अन्य गैर आंगनबाड़ी कार्यों से मुक्त करने की मांग की। इस दौरान सरकार को ज्ञापन भी सौंपा गया और प्रोजेक्ट भवन में यूनियन के प...