आरा, फरवरी 6 -- आरा। स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2022-25 के वैसे छात्र-छात्राएं जिनकी पार्ट वन और पार्ट टू की सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा किसी कारण से छूट गई है, ऐसे विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा लेने की मांग छात्र जदयू ने की है। गुरुवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी से छात्र जदयू जिलाध्यक्ष प्रीतम कुशवाहा ने मुलाकात कर चार सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कहा कि विवि में अब चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम लागू हो चुका है।ऐसे में ओल्ड कोर्स के विद्यार्थी जिनकी पार्ट और टू में कुछ पेपर की परीक्षा छूट गई थी,इनकी विशेष परीक्षा ली जाय। बताया कि पार्ट वन और पार्ट टू की विशेष परीक्षा के बावजूद कुछ परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाए है,ऐसे में छात्र हित में विवि कोई कदम उठाए,ताकि इनका सत्र बर्बाद नहीं हो। मो...