बांका, सितम्बर 28 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बिहार आईटी कर्मी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ एवं आईटी सहायक सेवा संघ की जिला इकाई बांका ने अपनी चिर लंबित मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश एवं 6 सितंबर से भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर प्रखंड के कार्यपालक सहायक मनीष कुमार सिंह, सूरज कुमार साह, राकेश कुमार रंजन, राकेश रंजन कुमार एवं राहुल कुमार ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को आवेदन देकर अपनी चित्रर लंबित मांगों के लिए 3 अक्टूबर से 4 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश एवं 6 अक्टूबर से भूख हड़ताल पर जाने से तत्संबंधी एक आवेदन दिया है। कार्यपालक सहायकों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में सेवा स्थाईकरण, सातवीं वेतन के अनुशंसा के आलोक में पद सोपान के अनुरूप सेवा कल की गणना के अनुसार मानदेय का निर्धारण स...