चक्रधरपुर, दिसम्बर 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चार सूत्री मांगों को लेकर झारखण्ड लोकल बॉडिज इम्पलाईज फेडरेशन ने चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में संघ के जिलाध्यक्ष सदानंद होता के नेतृत्व में हुआ। इस संबंध में सदानद होता ने बताया कि चार सूत्री मांगों को लेकर झारखण्ड लोकल बॉडिज इम्पलाईज फेडरेशन के बैनर तले चक्रधरपुर नगर परिषद के सभी कर्मचारी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। मांगों में सभी निकायों को पूर्व की भांति नगर विकास विभाग 70 फीसद वेतन मद में ऋण एवं अनुदा की राशि हेतु आवंटन निर्गत करें, वर्षों से दैनिक वेतन भोगी कर्मी की सेवा स्थायी की जाय, पेंशन भुगतान हेतु जिन निकाय में राशि का अभाव है। प्राथमिकता के आधार पर आवंटन निर्गत करें, दैनिक वेतन पर कार्यरत के दौरान मृत्यु होने ...