बोकारो, जून 17 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चार सूत्री मांगों को लेकर झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ 28 को जिला मुख्यालय के समीप एक दिवसीय धरना देंगे। इसकी तैयारी को लेकर संघ के सदस्यों ने सोमवार को समाहरणालय प्रांगण में बैठक की। जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला कोषाध्यक्ष शान्ति दे दलाल ने की। बैठक में झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सपन कुमार कर्मकार ने कहा कि अलग झारखण्ड राज्य बनने के 25 वर्षों बाद भी राज्य के चतुर्थवर्गीय कर्मियों को पद प्रोन्नति की सुविधा प्रदान नहीं की जा सकी। पूरे राज्य में विभिन्न जिलों के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों द्वारा अपनी दयनीय स्थिति से मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायकों को मांग पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन आज तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी। राज्य में ...