चतरा, अगस्त 26 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिला ऑटो चालक संघ अपने चार सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पूरे जिले में एक भी ऑटो नहीं चले। ऑटो नहीं चलने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक स्कूल जाने वाले छात्रों को परेशानी उठानी पड़ी। नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना पर बैठे संघ के लोगों ने कहा कि ऑटो चालक को प्रतिवर्ष परिवहन विभाग को हजारों रुपये रोड टैक्स देना पड़ता है। इसके अलावा नगर परिषद प्रति ऑटो प्रतिदिन 24 रुपया टैक्स के रूप में लेती है, परंतु ऑटो चालकों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया है। जबकि संघ द्वारा नगर परिषद से सुविधा की मांग को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन और विज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। इसके बावजूद किसी तरह की सुविधा नहीं दिया गया है। ब...