रुद्रपुर, फरवरी 20 -- सितारगंज। बीमा कर्मचारी संघ ने गुरुवार को चार सूत्रीय मांगों को लेकर एलआईसी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। दोपहर में एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया। शाखा सचिव विवेक बृजवासी ने बताया कि तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का बैकलॉग पूर्ण करने, ठेकाकरण और एलआईसी में 100 प्रतिशत एफडीआई का विरोध किया गया। वक्ताओं ने कहा कि एलआईसी के दैनिक वेतनभोगी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने ठेका कंपनी को न देते हुए एलआईसी में नियमित करने, दैनिक मजदूरी समाप्त कर न्यूनतम मासिक वेतन पर रखने की मांग की। यहां अध्यक्ष संजय शाह, पान सिंह रौतेला, गणेश जोशी, पीपी उपाध्याय, महेश गंगवार, सचिन पलड़िया, कलावती, भवान नपच्याल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...