हरिद्वार, फरवरी 24 -- हरिद्वार। उत्तराखंड पेयजल निगम औरजल संस्थान संयुक्त मोर्चा ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर जल संस्थान कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने पेयजल निगम और जल संस्थान का एकीकरण कर इसके राजकीयकरण की मांग की। साथ ही उन्होंने शहरी विकास विभाग के पेयजल और सीवरेज कार्यों को पेयजल निगम से कराने की मांग भी की। इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी भी की।संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष शलभ मित्तल ने कहा कि एकीकरण, राजकीयकरण में शासन स्तर से हो रही देरी से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों में निराशा है। कहा कि सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से हमें धरना-प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ा है। संयोजक धन सिंह नेगी और कुमार गौरव ने कहा कि पेयजल निगम के काम यूयूएसडीए से कराए जा रहे हैं। साथ ही संचालन कार्य भी जल संस्थान से न कराकर यूयूएसडीए की ओर...