चंदौली, अगस्त 6 -- चंदौली। भाकपा माले समेत विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। वहीं जुलूस निकलाकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं मांगों से संबंधित मांग पत्रक प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। साथ ही मनराजपुर घटना के हमलावरों को गिरफ्तार किए जाने की मांग किया। चेताया कि मांगों पर जल्द अमल नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन को विवश होना पड़ेगा। इस अवसर पर भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य एवं जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि बीते दिनों मनराजपुर में जमीन और मकान कब्जा करने के लिए गरीब बुधीराम यादव एवं उनके परिवार के लोगों के ऊपर हमला किया गया। उन सभी हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हमले से बेघर हुए बुधीराम या...